अमेठी में 35 टन सरिया लदा ट्रक लूट ले गए बदमाश, FIR दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
अमेठी. यूपी के अमेठी जिले में लूट की वारदात सामने आई. सोमवार की देर रात सरिए से लदा ट्रक लेकर झारखंड से पीलीभीत जा रहे ड्राइवर को अगवाकर कार सवार बदमाश फरार हो गए. बदमाशों ने ड्राइवर की पिटाई के बाद अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे फेंक दिया. किसी तरह थाने पहुंचे पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस को तहरीर दी. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल यह पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हाईवे का है, जहां सोमवार की रात झारखंड के रूंगटा माइंस से करीब 35 टन सरिया लादकर पीलीभीत जा रहे ट्रक ड्राइवर को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. ड्राइवर को अगवा करने के बाद बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गए और ड्राइवर को अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे फेंक दिया. पीड़ित ड्राइवर सुनील सिंह ने किसी तरह से मुसाफिरखाना कोतवाली पहुंचकर अपनी आपबीती बताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित ड्राइवर की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुसाफिरखाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, पूरे मामले पर मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुसाफिरखाना कोतवाली में धारा-392 और 342 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ड्राइवर सुनील सिंह झारखंड से करीब 35 टन सरिया लेकर पीलीभीत जा रहा था. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.