EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार : भूमि विवाद में तीन लोगों की मौत, हिरासत में लिए गए सात

सहरसा (बिहार): बिहार के सहरसा में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार शनिवार जिले के लौखा थाना क्षेत्र के सोहरवा गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

मधुबनी एसपी सुशील कुमार के अनुसार मृतकों की पहचान नवल कुमार, प्रभास कुमार और बिजली देवी के रूप में की गई है.

उन्होंने कहा, ” पूरे मामले में सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य दोषियों की तलाश की जा रही है.” एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.