2 साल से जेल में बंद कैदी की मौत, बिहार के इस जिले का है मामला
समस्तीपुर.बड़ी खबर समस्तीपुर के रोसरा अनुमंडल क्षेत्र से है, जहां रोसरा थाना अंतर्गत रोसरा उप कारा में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत की खबर से जेल के अंदर हड़कंप मच गया.मृतक कैदी की पहचान राम नारायण दास के रूप में हुई है,जो रोसरा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.परिजनों के मुताबिक वह अस्थमा रोग से पीड़ित था और पिछले 2 साल से रोसरा उपकरा में बंद था.
तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया एडमिट
विचाराधीन कैदी राम नारायण दास की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन के द्वारा उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां पर उसका इलाज लगातार चल रहा था.लेकिन कल शाम उसने दम तोड़ दिया.जिसके बाद रोसरा उपकार आ प्रशासन के द्वारा इसकी सूचना रोसरा थाना को दी गई.जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर रोसरा थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा.जहां जिलाधिकारी कीअनुमति के बाद देर रात ही शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराया गया.पोस्टमार्टम के पश्चात कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया गया.
पुत्र वधु की मौत केस में थे अभियुक्त
भिरहा गांव यह रहने वाले मृतक कैदी के परिजनों ने बताया कि मौत की खबर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उन तक पहुंचाई गई.जिसके बाद वह लोग पहुंचे और फिर पोस्टमार्टम में शव के साथ आए हैं.मृतक की पुत्री ने बताया कि उसके पिता पुत्र वधू के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना के बाद हुए केस में अभियुक्त बनाए गए थे.फिर रोसरा पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.जिसके बाद से करीब 2 साल से वह लगातार जेल में थे.उन्हें सांस फूलने की बीमारी थी.