EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छुट्टियों का पिटारा लेकर आया ये महीना, थोड़े ही समय में निपटाने पड़ेंगे सारे पेंडिंग काम

कहा जाता है कि अप्रैल का महीना अपने साथ ढेर सारी बैंक छुट्टियां लेकर आता है। भारत में कुल मिलाकर बैंक आने वाले महीने में वीकेंड सहित कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। अगर आपका कोई काम बैंक से संबंधित पेंडिंग है, जिसे आप इस अप्रैल के महीने में निपटाना चाहते हैं तो आपको एक बार छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए। बता दें कि बैंक प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक का अवकाश होता है। अगले महीने छुट्टियों की लिस्ट अधिक होने का एक कारण ये भी है कि अप्रैल में गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, ईद-उल-फितर आदि जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं। इसके साथ 1 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे।

अप्रैल के महीने में बैंकों में इतने दिन रहेगी छुट्टी

  • 1 अप्रैल: इस दिन भारत में सभी बैंक अपनी साल के अंत की समापन गतिविधियों को पूरा करने के लिए बंद रहते हैं, जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष के लिए उनके खातों, बैलेंस शीट और अन्य वित्तीय जानकारी को अंतिम रूप देना शामिल होता है।
  • 4 अप्रैल: महावीर जयंती
  • 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन
  • 7 अप्रैल: गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चीराओबा/वैशाखी/बैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव
  • 15 अप्रैल: विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस
  • 18 अप्रैल: शब-एल-कद्र
  • 21 अप्रैल: ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
  • 22 अप्रैल: रमजान ईद