अवंतीपोरा कश्मीर में ड्रग पेडलर गिरफ्तार
अवंतीपोरा : नशा तस्करों और इसे फैलाने वालों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए अवंतीपोरा पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
वाहनों की चेकिंग के दौरान पदगामपोरा ब्रिज पर एसडीपीओ अवंतीपोरा श्री मुमताज़ अली भट्टी-जेकेपीएस की देखरेख में एसएचओ अवंतीपोरा इंस्पेक्टर मुहम्मद यूनुस खान के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा की पुलिस पार्टी ने अमीर जाबर लोन पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद जबर लोन के रूप में पहचाने गए एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति जिस वाहन में सवार था उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके13एच-3155 भी जब्त कर लिया गया है। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 05 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।
एनडीपीएस की संबंधित धाराओं के तहत केस एफआईआर नंबर 33/2023 अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज है।