EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छपरा में शराब तस्करों के आगे वर्दी बेबस! रेड डालने गई पुलिस पर हमला

एक बार फिर शराब तस्करों के सामने बिहार पुलिस लाचार नजर आई. अवैध शराब के खिलाफ एक्शन लेने गई बिहार पुलिस पर तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया तो पुलिस को ही लेने के देने पड़ गए. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. यही नहीं, जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में हुई इस पूरी वारदात का वीडियो भी हमलावरों ने बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.

बताया जा रहा है कि पुलिस गुप्त सूचना पर गांव में शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई थी. तभी तस्करों ने पुलिस के साथ न केवल गाली गलौज बल्कि मारपीट की और पुलिस टीम को बुरी तरह खदेड़ दिया. इस घटना में गांव वाले भी शामिल हो गए और मारपीट में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. कुल मिलाकर शराब तस्कर में कानून व्यवस्था का जरा डर नहीं दिखा.

क्यों छापा मारने गई थी पुलिस?

हाल में पास के थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसी के मद्देनजर पुलिस होली के दौरान शराब तस्कर पर लगाम लगाने को लेकर छापेमारी कर रही थी ताकि शराब से किसी की जान न जाए.

इस बारे में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इसके पहले मढौरा और मसरख में भी शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला किया था. शराब कारोबारियों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं.