कर्नाटक में मोबाइल फोन दिलाने का झांसा देकर नाबालिग से गैंगरेप
कर्नाटक के हुब्बाली जिले में बुधवार को चार युवकों के एक नाबालिग लड़की का गैंगरेप (Gangrape) करने की खबर सामने आई है. पीड़ित नाबालिग चारों आरोपियों में से दो की दोस्त थी. उसे इन आरोपियों ने मोबाइल फोन दिलाने का लालच दिया था. घटना हुब्बाली बायपास रिंग रोड ब्रिज के पास हुई. नाबालिग को अपने घर से हुब्बाली बुलाया गया था. वहीं से आरोपी उसे अपनी बाइक पर आउटर रिंगरोड की ओर ले गए और सुनसान इलाके में उसका बलात्कार किया. पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. दो अन्य आरोपियों की पहचान करना अभी बाकी है. सभी आरोपियों के खिलाफ हुब्बाली के गोकुल रोड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के हुब्बाली जिले की एक नाबालिग को कुछ लड़कों ने मोबाइल फोन देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद अपने इस घिनौने इरादे को अंजाम देते हुए उसे एक होटल ले गए, यहां आरोपी ने उसे एक थप्पड़ मारा और चुप रहने और आपत्ति न करने के लिए धमकाया. इसे बाद आउटर रिंग रोड पर जाकर वारदात को अंजाम दिया.