EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुंबई एयरपोर्ट पर 53 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 53 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है. अधिकारी ने बताया कि डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से मुंबई आने वाले एक यात्री द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने यात्री के यहां पहुंचने पर उसे रोका और उसके सामान की गहन तलाशी लेने पर उसमें से 7.6 किलोग्राम ‘सफेद’ पाउडर बरामद किया गया, जिसे एक वस्तु में छिपाकर रखा गया था. बाद में, पुष्टि करने पर पता चला कि वह सफेद पाउडर हेरोइन है.अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 53 करोड़ रुपये है और व्यक्ति को शुक्रवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.