पाकुड़ में मानसिक विक्षिप्त युवक ने खुद ही रेता अपना गला, जानें पूरा मामला
पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त युवक ने हसुआ से अपना ही गला रेत लिया. जिससे उसके गले से खून की धार बहने लगी. हालांकि परिजनों की नजर पड़ते ही उसके हाथ से हसुआ छीन लिया गया. लेकिन तब तक गले का एक महत्वपूर्ण नस कट चुका था. जिससे तेजी से खून का बहने लगा.
परिजनों के द्वारा उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां किसी तरह खून को रोका गया और बेहत इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल रामपुरहाट में उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार खतरा से बाहर है.
दरअसल थाना क्षेत्र सीतारामपुर पंचायत अंतर्गत दीघा गांव के 50 वर्षीय साहेबजन मुर्मू मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसने घर में अचानक खाना खाने के बाद हसुआ उठाया और अपना गला रेत लिया. उसकी पत्नी कलोनी मरांडी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह मानसिक संतुलन खो चुका है. काफी इलाज कराया गया, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा है. आज अचानक उसने आत्महत्या की कोशिश करते हुए अपने गला रेत लिया. हालांकि इलाज शुरू होने से अब स्थिति ठीक है. उन्होंने बताया कि शराब के अत्यधिक सेवन की वजह से पति का मानसिक संतुलन बिगड़ा है.