EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लॉटरी के अवैध धंधे में लगे दो मुलजिमों को पुलिस ने दिखाई कालकोठरी

जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से लॉटरी टिकट, एक मोबाइल, अवैध धंधे से जुड़े कागजात के अलावा करीब 9 हजार रुपये बरामद हुए हैं. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तारापुर गांव के पास दो युवक प्रतिबंधित लॉटरी का टिकट बेच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चाय दुकान के बाहर दो युवक हाथ में टिकट ले कर खड़े हैं. पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते ही दोनों भागने लगे. जिसके बाद उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. मौके से तारापुर गांव के रहनेवाले बलराम साहा उर्फ बोलो साहा व गोविंदपुर गांव के रियाज आलम को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर बलराम साहा उर्फ बोलो साहा के पास से 20 पीस लॉटरी टिकट, लॉटरी बिक्री के कुल 7250 रुपये, लॉटरी बिक्री का ब्यौरा रखने वाला लाल-सफेद रंग का डायरी और एक मोबाइल बरामद हुआ. वहीं, रियाज आलम के पास से 9 पीस लॉटरी टिकट. लॉटरी बिक्री के 2300 रुपये व एक मोबाइल मिले.