रिटायरमेंट के बाद चढ़ा इश्क का बुखार, प्रेमिका संग गुजारने लगे ज्यादा वक्त, कंगाल हुए तो पहुंचे पुलिस के पास
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ठगी का एक और मामला सामने आया है. अनपढ़ रिटायर्ड कालरी कर्मचारी के साथ उनकी प्रेमिका और उनके पढ़े-लिखे नाती ने 44 लाख रुपये की ठगी कर फराभोर हो गया. मामले की शिकयात पर पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके नाती के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. यह मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र में सामने आया है. इस घटना से दो दिन पहले 40 लाख 60 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया था. पुलिस आरक्षक और एक दंपति ने थाने में खड़े जब्त वाहनों की नीलामी के नाम पर एक शख्स से 40 लाख 60 हजार की ठगी की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
जानकारी के अनुसार, बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम जरवाही निवासी रिटायर कालरी कर्मचारी रज्जू सिंह ने अपनी पत्नी के साथ बुढ़ार थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह बंगवार SECL में काम करते थे. वह वर्ष 2010 में रिटायर हो गए. पत्नी से अनबन होने के कारण वह अपनी प्रेमिका के पास ज्यादा समय व्यतीत करते थे. रोजमर्रा की आवश्यकता के अनुसार पैसों की जरूरत होने पर पढ़े-लिखे न होने के करण प्रेमिका के नाती मिथलेश सिंह के साथ बैंक जाकर पैसा निकालते थे. उनकी मजबूरी का फयदा बूठते हुए पीड़ित की प्रेमिका के नाती मिथलेश निकासी फॉर्म में उनका अंगूठा लगवाकर उनकी आवश्यक्ता से अधिक अमाउंट निकाला करता था. ऐसा करते-करते 44 लाख रुपए खाते से निकाल कर फरार हो गया. ठगी के इस खेल में पीड़ित की प्रेमिका भी शामिल थी. इस बात का पता रज्जू को उस वक्त लगा जब उन्हें पारिवारिक कार्य से अधिक पैसों की जरूत पड़ी. वह बैंक पैसा निकालने गए तो पता चला कि उनके खाते में पैसे हैं ही नहीं.
पीड़ित रज्जू ने जब इस बात का पता लगाया तो पता चला कि उनकी प्रेमिका और उनके नाती ने मिलकर खाते से 44 लाख का गबन कर चुके हैं. मामले का पता लगने के बाद पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई. मामले की शिकायत पीड़ित और उसकी पत्नी बुढार थाना पहुंचे. बुढार थाने में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. शहडोल में कुछ ही दिनों के अंतराल में ठगी के दो बड़े मामले सामने आने के बाद पुलिस भी सजग हो गई है.