दो दिनों से लापता था किसान, फिर मैदान में पड़ा मिला उसका शव
जिले के तिलवारा थाना अंतर्गत सगड़ा मार्ग पर मैदान में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह जब स्थानीय लोगों ने मैदान में लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी. शव के पास ही सड़क पर एक स्कूटी भी खड़ी थी और मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की. आशंका जताई गई कि किसी ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी है.
घटना स्थल पर मिली स्कूटी के नंबर के आधार पर जब जांच की गई तो वह स्कूटी नीरज लोधी के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई. इसके बाद पुलिस ने नीरज लोधी के संबंध में जानकारी निकाली तो चौकीताल में उसके परिवार के सदस्य मिले, जिन्हें घटना स्थल पर लाया गया और शव की शिनाख्त करवाई गई. परिवार के सदस्यों ने मृतक की पहचान नीरज लोधी के रूप में की. परिजनों ने बताया कि नीरज खेती करता था और रविवार की शाम किसी काम से घर से निकला था, लेकिन पूरी रात घर नहीं पहुंचा.
हत्या के एंगल से जांच
परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीरज पहले भी कई बार खेती के काम से घर से जाता था और दिनभर या रातभर घर नहीं लौटता था, इसलिए उन्हें भी ज्यादा चिंता नहीं होती थी. बहरहाल, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए केस दर्ज कर लिया है और हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है.
मिलनसार था नीरज
नीरज की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है और चौकीताल गांव में शोक व्याप्त हो गया है. बताया जा रहा है कि नीरज बहुत ही मिलनसार युवक था और किसी से उसका कोई विवाद भी नहीं था.