EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चोरों ने पुलिस की नाक में कर रखा था दम, 2 भाई समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

जिले के कसमार थाना क्षेत्र पुलिस ने एक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. कसमार में हुई दो चोरी की घटनाओं में संलिप्त पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की गई इलेक्ट्रानिक सामान, बर्तन, सोना सहित अन्य सामानों की बरामद किया है.

थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने बताया कि कसमार अंचल के सहायक नाजीर कुमार गौतम 17 दिसंबर को परिवार के साथ बेरमो गये थे, इसी बीच आरोपियों ने रात को घर का ताला तोड़कर घर में रखे इलेक्ट्रानिक उपकरणों सहित सोना, चांदी सहित नकद राशि की चोरी कर ली थी.

पुलिस चला रहा छापामार अभियान

वहीं, कसमार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक अशोक रजवार के घर से कई सामानों की चोरी कर ली थी. जिसके बाद थाने में चोरी की घटना का मामला दर्ज करवाया था. बोकारो एसपी की अध्यक्षता में पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद लगातार चोरों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा था.

आरोपियों ने कबूली चोरी की घटना

कसमार मोचरो निवासी भोला दास के दोनों पुत्र रतन कुमार दास, आशिक दास, बगदा निवासी माधव स्वर्णकार, टांगटोना निवासी तिलेश्वर महतो व कोचागोंडा निवासी नेपाल महतो के पुत्र धनेश्वर महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की बात कबूल ली.

सामान भी किया गया बरामद

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक गिटार, सोना (गला हुआ), मोबाइल, एक सैमसंग एलईडी टीवी, तीन टुलु पंप, एक मोटर पंप, कांसा एवं पीतल के 16 बर्तन के अलावा दो ग्राइंडर कटर मशीन भी बरामद कर लिया. छापामारी दल में जरीडीह पुलिस इंस्पेक्टर शंकर कामती, थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता, एसआई रमेश वर्णवाल, अनिल कुमार, धीरज कुमार, कार्तिक पाहन, एएसआई संजय उरांव वह तकनीकी सेल सहित रिजर्व बल के जवान शामिल थे.