अब राजस्थान में ‘श्रद्धा कांड’, पहले प्रेमिका को मारा, शव के किए टुकड़े-टुकड़े और फिर…जानें जुर्म की खौफनाक कहानी
इन दिनों लगातार प्रेम में हत्या के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. कहीं लिव-इन रिलेशनशिप से छुटकारा पाने के लिए अपने पार्टनर की हत्या कर रहे हैं तो कहीं अवैध संबंध में शादी का दबाव बनने पर अपनी प्रेमी-प्रेमिका को मौत के घाट उतार रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के नागौर जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी का दबाव बनाने पर अपनी प्रेमिका की निर्ममता से हत्या कर दी और फिर उसके शव के कई टुकड़े कर राजस्थान के नागौर जिले में कई जगह पर फेंक दिया. यह मामला दिल्ली की भयावह श्रद्धा वालकर हत्याकांड की याद दिलाता है.
महिला बना रही थी शादी का दबाव
बताया जा रहा है कि महिला आरोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद मामला प्रकाश में आया. पुलिस गुमशुदगी की जांच में जुटी और आरोपी अनूपराम को पकड़ लिया, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पीड़िता के शरीर के अंगों को डेरवा गांव के पास एक कुएं में फेंक दिया था. 25 दिन बीत जाने के बाद भी शव के टुकड़े बरामद किए जा रहे हैं.
शवों के टुकड़ों की तलाश में ड्रोन कैमरे
ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया था और पीड़िता के शरीर के अंगों का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया था. पीड़िता गुड्डी नागौर जिले के श्री बालाजी थाना क्षेत्र के बालासर गांव की एक विवाहिता थी. 20 जनवरी को महिला अपनी ससुराल मुंडासर जाने की बात कहकर मायके से निकली थी.