तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश सेना के हेलिकॉप्टर में कौन-कौन थे सवार, सामने आई सूची
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है. सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. जनरल रावत की हालत के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक क्रैश हेलिकॉप्टर में यह लोग सवार थे.
– जनरल बिपिन रावत, सीडीएस
– श्रीमति मधुलिका रावत
– ब्रिगेडियर एलएस लीडर
– लेफ्टिनेंट हरजिंदर सिंह
– एनके गुरसेवक सिंह
– एनके जितेंद्र सिंह
– L/NK विवेक कुमार
– L/NK बी. साई तेजा
– HAV सतपाल