EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Naga Chaitanya से तलाक के 2 महीने बाद Samantha का छलका दर्द, कहा-‘लगा मैं मर जाऊंगी’

साउथ सिनेमा  की फेवरेट जोड़ी सामंथा  और नागा चैतन्य  का दो महीने पहले ही तलाक हो गया. दोनों ने 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक जैसी पोस्ट शेयर करके अलग होने की जानकारी शेयर की थी. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने टूटे रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि ‘लगा था कि मैं चैतन्य से रिश्ता टूटने के बाद उखड़कर मर जाउंगी.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘वो बहुत ही कमजोर महसूस कर रही थीं लेकिन बाद में वो खुद को स्ट्रॉन्ग जानकर सरप्राइज्ड हो गईं.’

कपल ने अलग होने के लिए तलाक की अर्जी डाली है, जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है. तलाक की खबरों के बाद मीडिया में एक्ट्रेस को लेकर अबोर्शन, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसी खबरें मीडिया में आई थीं. इन्हीं सब को लेकर सामंथा ने बात की और बताया कि जब उनका चार साल पुराना रिश्ता टूटेगा तो उन पर क्या बीतेगी.