नई दिल्ली। हिम्मत और हौंसले को लेकर हम लोगों ने न जाने कितनी ही कहानियां सुनी होंगी। कई बार हम उन पर यकीन करते हैं कई बार ऐसी कहानियां सुनकर हम हैरत में पड़ जाते हैं। ऐसी ही एक कहानी है पश्चिमी अफ्रीका के Ghana में रहने वाले 18 साल के लड़के केल्विन Kelvin की जिसने मात्र इतनी सी उम्र में स्क्रैप का इस्तेमाल करके एक कार का निर्माण किया। जिसे वो अब अपने लोकल एरिया में ड्राइव भी करता है। सुनने में यह काफी आसान लग रहा होगा, लेकिन सोच के देखिये क्या कोई कबाड़ इकट्ठा करके कार बना सकता है। लेकिन इस युवा ने ऐसा कर दिखाया है वो भी बिना किसी भी तरह की इंजीनियरिंग पढ़ाई और डिग्री लिये हुए। केल्विन के मुताबिक लोकल एरिया में लोग उसे एलन मस्क के नाम से पुकारते हैं।
कहते हैं न कुछ कर गुजरने का जुनून जहां होता है वहीं, मंजिल मिलती है खुदा होता है, जुस्त जू हो दिल में तो सफर खत्म कहां होता है यूं तो हर मोड़ पर मंज़िल का गुमान होता है। यह लाइन अगर केल्विन के लिए कही जाए तो शायद गलत नहीं होगी। बिना किसी पढ़ाई और पैरेंट्स की बिना मदद लिए जंक यार्ड, कंस्ट्रक्शन साइड्स और हर जगह से अपनी कार के लिए कबाड़ इकठ्ठा किया, ताकि कार की बॉडी को बनाया जा सके, बावजूद इसके केल्विन की राह आसान नहीं थी, अभी कार में इंजन लगना बाकी था। जो कि उसके पूरे परिवार की कमाई से भी महंगा था, तो इसलिए केल्विन ने पार्ट टाइम जॉब की। जिसके बाद उसने अपनी कार के लिए इंजन खरीदा और उसे फिट किया और अब केल्विन घाना के जिस इलाके में रहता है उसकी कार वहां की शान है।
एप्लिकेशन डाउनलोड करें और खबर का आनंद लें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ebmnews
हमारे पेज को लाइक करें और अपने फेसबुक पर खबर देखें
https://facebook.com/ebmnewshindi
न्यूज़ वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/c/EBMNewsHindi?sub_confirmation=1
और खबरें जल्दी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/BYt4JevxzxRDghrkttYeGB