EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कोरोना वायरस के सीजनल चक्र में वापस लौटने की तीव्र आशंका, जल्द तैयार करनी होगी वैक्सीन: US साइंटिस्ट

वॉशिंगटन। यूएस के एक साइंटिस्ट ने कहा है कि कोरोना वायरस के सीजनल साइकिल में वापस लौटने के काफी ज्यादा आसार हैं। ऐसे में इसके लिए तत्काल रूप से वैक्सीन और प्रभावी ट्रीटमेंट खोजना बहुत जरूरी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में संक्रामक रोगों में अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले एंथोनी फौसी ने कोरोना वायरस को लेकर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह वायरस उन देशों में फैलना शुरू कर रहा है जहां सर्दियों क शुरूआत हो रही है।

उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि दक्षिणी अफ्रीका और दक्षिणी गोलार्ध में ऐसे मामले आने शुरू हो रहे हैं, जहां सर्दियों की शुरूआत हो रही है। यदि इन जगहों पर इसका प्रकोप है तो हमें दूसरी साइकिल के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे बचने के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन तैयार करने की जरूरत है ताकि दूसरी बार इसकी प्रकोप से बचा जा सके।