कर्फ्यू व Lock down तोड़ने वाले इटली से लें सबक, वहां रह रहे पंजाबियों ने किया डरावने हालात का खुलासा
बठिंडा। पंजाब में कर्फ्यू तोड़ रहे लाेगों को इटली से सबक लेना चाहिए। वहां कोरोना का कहर जारी है। इटली में रह रहे पंजाबियों ने वहां की भयावह स्थिति के बारे में खुलासा किया है। ऐसे में यदि हम अब भी नहीं चेते तो यहां भी हालत बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। इटली में रह रहे पंजाब के लोगों ने फोन पर वहां कोरोना से पैदा हालात के बारे में बताया है।
इटली में रहने वाले पंजाबियों ने बताया कि उनको घरों में दुबक कर रहना पड़ रहा है। पहले वहां के सिर्फ दो ही राज्यों में लॉकडाउन था, लेकिन अब पूरे इटली यानी 20 राज्यों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। हालात ऐसी है कि सड़कें और गलियां सूनी हैं। जिन गलियों में कभी बच्चे मस्तियों करते थे अब वहां जाने की सोच कर भी डर लगता है
इटली में रह रहे बठिंडा जिले के गांव नथेहा के सतिंदर चन्नी ने बताया कि वह ग्रॉसरी की फैक्टरी में काम कर रहा है। इटली में ग्रॉसरी की फैक्टरी खुली हैं। वह अब भी काम पर जा रहा है, लेकिन पूरे शहर की सड़कें खाली हैंं। जिन सड़कों, बाजारों में बहुत दिल लगता था, जिन गलियों में मस्ती करते थे अब उन गलियोंं से डर लगने लगा है। पंजाबियों में इस समय डर का माहौल है। उन्होंने भारत वासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को हलके में न लें और पूरी तरह से कर्फ्यू और Lock down का पूरी तरह पालन करें व अपने घरों में रहें। आज ईटली लापरवाही का खामियाजा ही भुगत रहा है।
रोजगार की तलाश में इटली गए रारा ट्रैवल एजेंसी के मालिक रघुबीर सिंह रारा ने बताया कि यहां लोगों के घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी है। कुछ लोग भारत की तरह घर से बाहर निकलते रहे और लॉकडाउन तोड़ा। अब इटली इसका खामियाजा भुगत रहा है। अब तक 63927 लोग प्रभावित हैं, जबकि 6077 लोगोंं की मौत हो चुकी है।