Coronavirus: अमेरिकी नागरिक कर सकेंगे अपना सेल्फ स्वैबिंग टेस्ट
न्यूयॉर्क। अमेरिकी नागरिकों के कोरोना वायरस की सेल्फ स्वैब टेस्टिंग कर सकेंगे। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन कोरोना वायरस टास्क फोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर देबोरा बिर्क्स ने मंगलवार को कहा कि इस हफ्ते से अमेरिकी नागरिक सेल्फ स्वैबिंग टेस्टिंग कर सकेंगे। इससे पहले व्हाइट हाउस में सोमवार को उन्होंने कहा था कि यूरोप से प्राप्त डाटा के मुताबिक वहां मौजूद 15 साल से कम उम्र के किसी भी बच्चे की मौत का मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने माता-पिता को विश्वास दिलाया कि इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।