कोरोना वायरस की ‘जन्मस्थली’ हुबेई प्रांत में हालात सामान्य, कल से यात्रा प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील
बीजिंग। दुनियाभर में इस समय कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस जानलेवा वायरस की जन्मस्थली हुबेई प्रांत में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। चीन की सरकार ने कल यानि 25 मार्च से हुबेई प्रांत में यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने का एलान किया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हुबेई प्रांत में पिछले कई महीनों से यात्रा प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिनमें 25 मार्च को ढील दी जाएगी। बता दें कि हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए और यहीं सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं। हालांकि, पिछले तीन-चार दिन से चीन में कोई भी नया कोरोना वायरस का स्थानीय मामला सामने नहीं आया है।