EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका में सभी कार्यक्रम निलंबित करने और लोगों के इकट्ठा ना होने पर CDC ने की सिफारिश

वाशिंगटन। कोरोना वायरस का कहर अमेरिका में भी बना हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए रोग नियंत्रण केंद्र (Centers for Disease Control) ने सिफारिश की है कि यूएस में सभी कार्यक्रम को अगले आठ हफ्तों के लिए निलंबित कर देना चाहिए। साथ की इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 50 से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा ना हो।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 के 3,777 मामले हैं जबिक मरने वालों की संख्या 69 है। इस संक्रमण के रोकने के लिए यूएस अधिकारियों ने सभी यात्राओं को प्रतिबंध किया गया। यही नहीं सभी स्कूल, रेस्तरां, बार और कई कार्यक्रम को कैंसल किया गया है। सीडीसी (CDC) ने रविवार को जारी किए बयान में कहा कि एक साथ ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है।

राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान ने कहा कि यूएस में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम को जारी रखने के लिए उन्हें दिशानिर्देश का पालन करना चाहिए। चीन के वुहान से फैले कोरान वायरस से अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। इस वायरस से बचने के लिए सभी जरुरी देश अपने कार्यक्रमों को भी रद कर रही है। यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कोरोना का टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ कई देशों के मंत्रियों को भी कोरोना हो चुका है। भारत में भी कोरोना आ चुका है। भारत में 110 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबिक 2 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरह इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। फिलहास इस वायरस से बचने के लिए किसी भी प्रकार का इलाज नहीं मिल पाया है। वहीं इजरायल ने दावा कि उन्होंने इस वायरस से निपटने के लिए टीका विकसित कल लिया है।