पाकिस्तान में 60 रुपये बिक रहा पराठा, 20 किलो वाली आटे की थैली 1,100 रुपये में, फवाद के बेतुके बोल पर बवाल
लाहौर। पाकिस्तान में खाद्य संकट और गहरा गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, आटे की कीमत बढ़कर 75 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में तंदूर वालों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आलम यह है कि कुछ तंदूर की दुकानों पर पराठे की कीमत 60 रुपये प्रति पीस से अधिक हो गई है।
20 किलो वाली आटे की थैली 1,100 रुपये में
समाचार एजेंसी एएनआइ दुनिया न्यूज के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत में हालात बेहद खराब हो गए हैं और लोगों को आटे के लिए लंबी लंबी कतारों में देखा जा रहा है। आलम यह है कि 20 किलो वाली आटे की थैली 1,100 रुपये में मिल रही है जबकि 85 किलो के आटे की बोरी 5,200 रुपये में मिल रही है। पाकिस्तान के लाहौर, फैसलाबाद, मुल्तान और गुजरांवाला में आटा 70 प्रति किलो की दर से मिल रहा है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में जारी खाद्यान्न संकट के लिए विपक्षी दल सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं इमरान खान के बयान बहादुर मंत्रियों की बयानबाजियां सरकार पर सवालों की धार को और तेज कर रही हैं। रेल मंत्री शेख राशिद के बयान से सरकार की और किरकिरी हो रही है। दरअसल, शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में शेख राशिद से जब गेहूं की किल्लत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में बेतुका बयान दे डाला…