EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ईरान ने की पुष्टि, दो मिसाइलों के हमले से गिराया गया था युक्रेन का यात्री विमान

नई दिल्ली। ईरान ने अब स्पष्ट किया है कि दो मिसाइलों के हमले के बाद ही युक्रेन का यात्री विमान गिरा था। बीते 8 जनवरी को तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्री विमान उड़ा था, उसी दौरान ईरान ने दो मिसाइलें दाग दी थी जिसकी वजह से ये यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें यात्रियों के साथ क्रु मेंबरों की मौत हो गई थी। युक्रेन का ये युक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस बोइंग 737 था। ईरानी नागरिक उड्डयन संगठन (सीएओ) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सशस्त्र बलों द्वारा 8 जनवरी को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस बोइंग 737 में दो मिसाइलें दागी गई थीं।

स्पूतनिक वेबसाइट और एएनआइ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को, ईरान के नागरिक उड्डयन खोजी प्राधिकरण के प्रमुख हसन रेज़िफ़ार ने कहा कि ईरान स्वतंत्र रूप से डाउन यूक्रेनी विमान से उड़ान डेटा रिकार्डर को डिकोड कर रहा था। तेहरान ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि ब्लैक बॉक्स विदेश भेजे जाएंगे या नहीं। इस विमान में ईरान, कनाडा, यूक्रेन, अफगानिस्तान, जर्मनी, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम के नागरिक 176 यात्रियों और चालक दल के सदस्य सवार थे। जो मारे गए।

ईरानी सेना ने अनायास ही यूक्रेनियन विमान को मार गिराना स्वीकार कर लिया है। इराकी ठिकानों पर अमेरिकी सैन्यकर्मियों के खिलाफ ईरान के बड़े हमले के प्रति अमेरिका की जवाबी कार्रवाई के डर से एक क्रूज मिसाइल के साथ उसे भ्रमित किया है। ईरानी नेतृत्व ने त्रासदी को “अक्षम्य गलती” बताते हुए घटनाक्रम पर गहरा खेद व्यक्त किया। ईरान ने ये स्वीकार किया कि अमेरिकी विमान की गलती की वजह से सैनिकों ने यात्री विमान  को मार गिराया। इन सैनिकों पर ईरान ने कार्रवाई भी की।