EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऑस्ट्रेलिया आग के बाद आंधी-तूफान व ओलावृष्टि की चपेट में, 1000 घरों की बिजली गायब

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया जंगलों में लगी आग से अभी निपटा नहीं था कि देश पर एक और आफत आ गई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर सोमवार को आंधी तूफान और ओलावृष्टि का कहर बरपा। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के जंगलों लगी आग से तबाह हुए जंगल को वापस उसी रूप में आने में लगभग 100 साल का समय लग जाएगा। वहीं, अब आंधी तूफान और ओलावृष्टि से देश में और ज्यादा मुसीबत का माहौल बन गया है।

देश की राजधानी में आए इस तूफान से ऑस्ट्रेलिया की शिखर विज्ञान एजेंसी को भारी नुकसान हुआ। राष्ट्रमंडल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (CSIRO) ने मंगलवार को पुष्टि की कि कैनबरा में उसके 65 ग्लासहाउस, जो सब कृषि अनुसंधान में काम आते थे वे सब तूफान से क्षतिग्रस्त हो गए। बताया गया कि दुर्भाग्य से, इस तूफान में परियोजनाओं में से अधिकांश सभी परियोजनाएं पूरी तरह से खत्म हो गई है।