EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सीरिया के इदलिब में असद सरकार और सहयोगी रूसी बलों की एयर स्‍ट्राइक, 21 लोगों की मौत

दमिश्‍क। राष्ट्रपति बशर अल-असद Bashar al-Assad की सरकार और उसके रूसी सहयोगियों Russian allies द्वारा की गई एयर स्‍ट्राइक में इदलिब प्रांत Idlib province में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं। मालूम हो कि हाल ही में हुए संघर्ष विराम के बावजूद ये हमले किए गए हैं। संघर्ष विराम को लेकर किया गया यह समझौता रविवार से लागू होना है।

बता दें कि उत्तर पश्चिमी सीरिया के दक्षिण इदलिब क्षेत्र में पिछले महीने भी भारी बमबारी हुई थी। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ओसीएचए United Nation Office for Coordination of Humanitarian Affairs की मानें तो इसके बाद हजारों नागरिकों ने इलाके को छोड़ दिया था। ओसीएचए ने बताया था कि दक्षिणी इदलिब में 16 दिसंबर के बाद से एयर स्‍ट्राइक में तेजी आई जिसके बाद दक्षिण इदलिब के मारेत अल-नुमान इलाके से हजारों नागरिकों के उत्तरी प्रांत की पलायन किया।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स की मानें तो इदलिब में सीरियाई सेना और सशस्त्र समूहों के बीच झड़पों में पिछले महीने महज एक दिन में 80 से अधिक लोग मारे गए थे।