ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से एक अरब जानवरों की मौत, 15 लाख एकड़ के क्षेत्र में फैली चिंगारी
नई दिल्ली, । न्यूयॉर्क टाइम्स से… ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में एक अरब से ज्यादा जानवर मर गए हैं या उनकी जान खतरे में है। सिडनी यूनिवर्सिटी के ताजा आकलन में यह जानकारी सामने आई है। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी बयान में प्रोफेसर क्रिस डिकमैन ने कहा है कि आग से जो नुकसान हुआ है, उसकी तुलना करना संभव नहीं है।इस अग्निकांड से जानवरों पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक दक्षिणी पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में दो जंगली क्षेत्र में आग शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते 15 लाख एकड़ के क्षेत्र में फैल गई है। इससे अब तक तीन हजार से ज्यादा घर ध्वस्त हो गए हैं और 26 लोगों की जान गई है।