EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनुच्छेद-370 हटाने के फैसले पर मोदी सरकार को मिला 6 अमेरिकी कांग्रेस सांसदों का समर्थन

वाशिंगटन, । अमेरिकी कांग्रेस नेता स्कॉट पेरी ने शुक्रवार को अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के भारत के कदम का मजबूत तरीके से समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से सरकार को आर्थिक अवसर प्रदान करने के साथ जम्मू-कश्मीर में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और युवा बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी कांग्रेस नेता स्कॉट पेरी अब उन पांच अन्य अमेरिकी कांग्रेसियों में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने अतीत में भारत को अपना समर्थन दिया था। इन नेताओं में रिपब्लिकन जो विल्सन, पीट ओल्सन, पॉल गोसर, जॉर्ज होल्डिंग, और फ्रांसिस रूनी शामिल हैं। इस तरह अब तक भारत को अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के फैसले पर 6 अमेरिकी कांग्रेस सांसदों का समर्थन मिल चुका है।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में अपने बयान में पेरी ने कहा कि वह सभी नागरिकों को समान आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अवसर प्रदान करने की आकांक्षा में भारत के साथ खड़े हैं।स्कॉट पेरी ने आगे कहा, ‘भारतीय संसद के दो-तिहाई सदस्यों ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर की स्थिति को बदलने के लिए मतदान किया। इस वोट ने भारत सरकार को स्थिर अर्थव्यवस्था और उच्च युवा बेरोजगारी को संबोधित करने की अनुमति दी, जिससे इस क्षेत्र को आर्थिक अवसर और बेहतर शासन प्रदान किया जा सके।’

कांग्रेसी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से आर्थिक समस्या, चरमपंथ और कट्टरपंथ की ताकतों से जूझ रहे हैं और सरकार के उठाए इस कदम से क्षेत्रीय स्थिरता आएगी। यह इन लोगों को भविष्य के लिए एक बेहतर तरीका और आशा प्रदान करेगी।