कनाडा के PM ट्रूडो बोले- खुफिया रिपोर्ट बता रहीं ईरान ने मिसाइल से मार गिराया था यूक्रेनी विमान
ओट्टावा,। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि उन्हें कनाडा के कई स्रोतों से खुफिया जानकारी मिली है ईरान ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से यूक्रेनी विमान को मार गिराया था। हालांकि उन्होंने आगे साफ किया कि तेहरान द्वारा यह कार्रवाई ‘अनजाने’ में हो सकती है।
ट्रूडो ने एक सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हमारे गठबंधन और हमारी खुद की बुद्धिमत्ता सहित कई स्रोतों से खुफिया जानकारी है और सबूतों से पता चलता है कि विमान को ईरान ने सतह से हवा में मारी जाने वाली एक मिसाइल से मार गिराया था। यह अनायास ही हो सकता है।’
गौरतलब है कि 63 कनाडाई नागरिकों सहित 176 लोगों के साथ बोइंग 737 जेट बुधवार सुबह तेहरान से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।ईरान के परांड और शहरियार शहरों के बीच हुए इस हादसे में 82 ईरानी, 63 कनाडाई और 11 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई थी।हादसे के शिकार लोगों में 10 स्वीडन के, चार अफगानिस्तान, तीन जर्मनी और तीन ब्रिटिश नागरिक भी थे।
इससे पहले गुरुवार को सीएनएन ने बताया कि अमेरिका का मानना है कि ईरान ने गलती से यूक्रेनी विमान को मार गिराया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि विमान दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण नहीं थी, उन्होंने यह कहा कि कोई दूसरी तरफ गलती कर सकता था।