EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नियंत्रण से बाहर होने से पहले खत्‍म हो इराक में जारी हिंसा, EU की चेतावनी

ब्रुसेल्‍स। इराक (Iraq) में जारी हिंसा का दौर नियंत्रण से बाहर हो उससे पहले इसका खत्‍म होना अनिवार्य है। अमेरिकी हमले (US Airstrike) में ईरान के दूसरे सबसे ताकतवर नेता एवं शीर्ष कुद्स कमांडर (Quds Commander) कासिम सुलेमानी (Kaseem Soleimani) को मारे जाने की घटना को लेकर यूरोप के विदेश मंत्री जोसेप बॉरेल (Josep Borrell) ने शुक्रवार को यह चेतावनी दी।

बता दें कि अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन भी इराक में हमला किया जिसमें 6 लोग मारे गए। इसमें मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हश्द अल-शाबी के बताए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हमले में ईरान सेना के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।

बॉरेल ने कहा, ‘EU ने उन सभी नेताओं और इसपर नियंत्रण रखने वाले साझेदारों को संबोधित कर कहा कि इस संकट की घड़ी में वे अपनी जिम्‍मेवारी निभाते हुए यहां जारी हिंसा को तुरंत रोकने का प्रयास करें।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘इराक में स्थिरता बरकरार रखने के लिए सालों से की जा रही प्रयासों पर पानी फेरा जा रहा है।’ कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मौत के बाद संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने दुनिया को सतर्क किया कि खाड़ी में दुनिया दूसरे युद्ध को नहीं झेल सकती है। इससे पहले ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि र्इरान और अमेरिका से सुलेमानी की मौत का बदला लेंगे। कुद्स सेना के नए चीफ के तौर पर इस्‍माइल कानी (Esmail Qaani) को नामित किया गया है।

पेंटागन की ओर से इस बात की पुष्टि की गई थी कि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के निर्देश पर ही अमेरिकी सेना ने जनरल सुलेमानी पर हमला किया।