EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इमरान खान अभी जिंदा है, जेल से मिलकर आई पूर्व पाक पीएम की बहन


Imran Khan News: इमरान खान के जिंदा होने और उनके स्वास्थ्य को लेकर खुलासा उनकी बहन उजमा खानम ने किया है. उजमा इमरान से मिलने जेल गई थीं, जिसके बाद उनके सही सलामत होने की खबर मीडिया को दी.

उजमा खानम ने आसिम मुनीर पर लगाया गंभीर आरोप, बताया इमरान का हो रहा टॉर्चर

PTI USA ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इमरान खान को लेकर ताजा जानकारी दी है. पोस्ट के साथ इमरान खान की बहन की तस्वीर भी शेयर की है. पोस्ट में उजमा के हवाले से बताया गया, इमरान खान की सेहत बिल्कुल ठीक है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे उन्हें मेंटल टॉर्चर कर रहे हैं, और इस सब के लिए आसिम मुनीर जिम्मेदार हैं.

रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं इमरान

रावलपिंडी की अदियाला जेल के अधिकारियों ने आज PTI के फाउंडर इमरान खान की बहन उजमा खानम को जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने की इजाजत दी.

इमरान की मौत की उड़ी थी अफवाह

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में अफवाह उड़ी थी, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है. जिसके बाद देश-दुनिया में तहलका मच गया था, हालांकि खबर पूरी तरह से अफवाह साबित हुई. ऐसी अटकलें इसलिए लगाई गई थी, क्योंकि ना तो परिवार के सदस्यों और ना ही वकीलों एवं पार्टी के लोगों को एक महीने से इमरान खान से मिलने दिया गया.

इमरान खान के बेटे ने पिता के जीवित होने का सबूत पेश करने की सरकार से की थी मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सरकार से इसका सबूत पेश करने की मांग की थी कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक जिंदा हैं. खान के बेटे कासिम खान ने 28 नवंबर की शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, हम इमरान खान के जीवित होने का सबूत मांगते हैं.

Ravi-Shastri-Prabhat-Khabar-Podcast
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को