EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रूस के पास है परमाणु हथियारों का जखीरा, न्यूक्लियर वॉर में अमेरिका को चटा सकता है धूल


Nuclear Power: ईरान-इजराइल और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच परमाणु युद्ध की आशंका मंडराने लगी है. अगर परमाणु यद्ध होता है, तो अमेरिका पर रूस भारी पड़ सकता है. परमाणु हथियारों के मामले में रूस दुनिया का सबसे ताकतवर देश है. वैश्विक विचारक समूह स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) की रिपोर्ट के अनुसार रूस के पास सबसे अधिक 5459 परमाणु हथियार हैं. जबकि अमेरिका के पास 5177 हैं. इस मामले में चीन तीसरे स्थान पर है. चीन के पास 600 परमाणु हथियार हैं. फ्रांस के पास 290 परमाणु हथियार हैं, तो ब्रिटेन के पास 225 परमाणु हथियार हैं. भारत के पास 180 तो पाकिस्तान के 170 परमाणु हथियार हैं. नॉर्थ कोरिया के पास 50 और इजराइल के पास 90 परमाणु हाथियार हैं.

Nuclear Power: रूस के पास कौन-कौन हैं परमाणु हथियार

वैश्विक विचारक समूह स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) की रिपोर्ट के अनुसार रूस के पास सामरिक परमाणु बल 592 हैं. जबकि विमान (बमवर्षक) 67, Tu-95MS/M (Bear-H) 52, Tu-160M1/M2 (ब्लैकजैक) 15, लैंड-बेस्ड ICBMs – 333, RS20V वोवोडा (SS18 मॉड 5 शतान) 34, Avangard (SS19 मॉड 4) 12, RS12M1/2 TopolM 78, RS24 Yars (SS27 मॉड 2/ मोबाइल/साइलो) 206, Sirena M 3, SLBMs 192, एयर फोर्स वेपन, 289, एयर कोस्टल और मिसाइल डिफेंस 882, आर्मी वेपन 170 हैं.

भारत ने 2024 में अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाया : सिपरी

भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया के लगभग सभी नौ परमाणु हथियार संपन्न देशों ने 2024 में अपने परमाणु हथियारों को न केवल उन्नत बनाने की प्रक्रिया को जारी रखा बल्कि अपने हथियारों का जखीरा बढ़ाया भी है। वैश्विक विचारक समूह स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) ने एक बयान में कहा कि ऐसा अनुमान है कि भारत ने 2024 में एक बार फिर अपने परमाणु हथियारों के जखीरे का ‘थोड़ा विस्तार’ किया है और नयी प्रकार की परमाणु हथियार प्रणालियों का विकास जारी रखा है. सिपरी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 2024 तक परमाणु हथियारों की नयी वितरण प्रणालियां विकसित करना और परमाणु हथियारों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री एकत्रित करना भी जारी रखा है. पाकिस्तान की योजना आगामी दशक में अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने की है. सिपरी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जनवरी 2025 में दुनिया भर में अनुमानित 12,241 परमाणु हथियारों की कुल संख्या में से लगभग 9,614 हथियार संभावित इस्तेमाल के लिए सैन्य भंडार में थे.