EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘हमने भारत-पाक संघर्ष रोका’, सऊदी अरब में बोले ट्रंप, भारत ने किया खारिज |Trump on India Pak Ceasefire


Trump on India Pak Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम कराकर एक ‘ऐतिहासिक संघर्षविराम’ (सीजफायर) करवाया है. हालांकि भारत ने उनके इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

रियाद में सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को सफलतापूर्वक रोका. मैंने इसके लिए काफी हद तक व्यापार का इस्तेमाल किया और कहा, चलो सौदा करते हैं। चलो व्यापार करते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आइए, परमाणु मिसाइलों का व्यापार न करें. आइए उन चीजों का व्यापार करें जिन्हें आप खूबसूरती से बनाते हैं. दोनों देशों के पास शक्तिशाली, मजबूत और समझदार नेता हैं और यह सब रुक गया.’

ट्रंप के इस बयान पर वहां मौजूद श्रोताओं ने तालियों से स्वागत किया. इस अवसर पर अरबपति उद्योगपति एलन मस्क और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी मौजूद थे.

ट्रंप ने लिया क्रेडिट

ट्रंप ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की सराहना करते हुए कहा कि वह और उनकी टीम इस प्रयास में काफी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान वास्तव में साथ आ रहे हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है.’

भारत का जवाब: कोई मध्यस्थता नहीं, पाकिस्तान से अब POK पर बात होगी

हालांकि भारत ने ट्रंप के इस दावे को स्पष्ट रूप से नकार दिया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी कर कहा, ‘सीजफायर पाकिस्तान की अपील पर हुआ था. किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की कोई भूमिका नहीं थी.’

यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को किया बाहर, 24 घंटे में छोड़ना होगा देश