Canada Hindu Attacked Video : कनाडा में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इस बार खबर ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर से आ रही है. जानकारी के अनुसार, मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों ने हमला किया जिसका वीडियो सामने आया है. हिंदू फोरम कनाडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया. इसमें खालिस्तानी समर्थक हाथों में पीले झंडे लेकर मंदिर परिसर में हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ खालिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं पर डंडे से हमला वार करते दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू समाज में नाराजगी है.
हिंदू फोरम कनाडा ने हिंदुओं के हमले के बारे में क्या बताया
हिंदू फोरम कनाडा यानी एचएफसी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट शेयर किया और लिखा-बहुत परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं को निशाना बनाया और उनपर हमला किया, जो कहीं से भी स्वीकार्य करने योग्य नहीं है. एचएफसी ने अपने इस पोस्ट में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन, स्थानीय पुलिस के अलावा ओंटारियो केप्रीमियर डग फोर्ड और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टैग भी किया.
Read Also : कनाडा भारत को क्यों नहीं दे रहा आतंकी निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट?