EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘दुश्मन के इलाके में घुसकर मारेंगे’, जापान के PM ने चीन और उत्तर कोरिया को चेताया

टोक्यो. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शनिवार को दिए अपने एक बयान से दुनिया को हैरान कर दिया है. उन्होंने चीन और उत्तर कोरिया के खतरे पर बात करते हुए कहा कि देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत किया जाएगा. जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स कैंप असाला में 800 सैनिकों  के सामने किशिदा ने कहा कि जापान के आसपास सुरक्षा स्थिति में तेजी से बदलाव हो रहा है. अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए हम दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने की क्षमता जैसे विकल्पों से इनकार नहीं कर सकते.

फुमियो किशिदा ने बताया कि इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वह जापान के मध्यम अवधि के सुरक्षा प्रोग्राम के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा से जुडे़ दिशा-निर्देशों की समीक्षा करने का आदेश दे चुके हैं. दरअसल उत्तर कोरिया ने हाल ही में कई अडवांस रॉकेट और मिसाइलों का परीक्षण किया है. जिससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि जापान की मिसाइल सुरक्षा  इसके आगे काम नहीं आएगी. जिसके चलते सरकार अब दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है.

नए विकल्पों में सरकार ने दुश्मन के इलाके में ही मिसाइल लॉन्च पर हमला करने की क्षमता को शामिल किया है. जापान का शांतिवादी संविधान सिर्फ आत्मरक्षा क्षमताओं की अनुमति देता है और खुद से किए जाने वाले हमलों को खारिज करता है. सरकार जिन विकल्पों की बात कर रही है, उन्हें तभी इस्तेमाल किया जाएगा जब यह तय हो जाएगा कि जापान पर हमला हो रहा है. किशिदा ने कहा कि हम इस बात की अनदेखी नहीं कर सकते कि उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक हथियार और ट्राजेक्टोरी शिफ्टिंग मिसाइलों जैसी नई तकनीकों को कैसे विकसित किया है.

जापानी प्रधानमंत्री ने टोक्यो और सैतामा प्रांत के बीच एक कैंप में अपने भाषण के दौरान चीन को लेकर अपनी चिंताएं साझा की. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के अभाव में अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करते हुए चीन एकतरफा यशास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों के लिए सबसे अहम कर्तव्य जापान की भूमि, जल और हवाई क्षेत्र की दृढ़ता से रक्षा करना और देशवासियों की संपत्ति और जीवन को सुरक्षित बनाना है.