नई दिल्ली : टीम इंडिया के धुरंधर सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग अपने फनी ट्वीट्स और उनके जवाब के लिए भी खूब मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उनके मीम्स लोगों को खूब पसंद आते हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही साधु के वेष में अपनी प्रोफाइल पिक्चर डालकर खूब सुर्खियां बटोरीं. अब उन्होंने एक किताब में लिखे एक गलत पाठ के लिए पाठ्यक्रम लिखने वाले की जमकर क्लास लगाई है. उन्हें इस मुहिम में अपने समर्थकों और यूजर्स का भी साथ मिला है.
वीरेंद्र सहवाग ने एक किताब में लिखे पैराग्राफ पर लोगों का ध्यान दिलाया. इंग्लिश में लिखे इस पैराग्राफ में बड़े परिवार को समस्या की तरह बताया गया था. इसमें लिखा था कि बड़े परिवार में कई सदस्य होते हैं. इसलिए इसमें रहने वाले लोग कतई सुखी नहीं रह सकते. वीरेंद्र सहवाग ने इसी बात पर लोगों का ध्यान दिलाया.
A lot of such crap in school textbooks. Clearly the authorities deciding and reviewing content not doing their homework pic.twitter.com/ftaMRupJdx
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 5, 2018
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, इस तरह का बहुत सारा कंटेंट किताबों में भरा पड़ा है. अब अथॉरिटी इस पर ध्यान देगी. उम्मीद है वह इसे होमवर्क के तौर पर नहीं देंगे. हालांकि ये नहीं पता है कि ये किस किताब का हिस्सा है. लेकिन सहवाग को उनकी इस बात पर यूजर्स का खूब साथ मिला है. सभी ने इस बात के लिए किताब छापने वालों को आड़े हाथों लिया है.
हमारे यहाँ तो गलती करने पर बापू की जरूरत ही नही पड़ती थी
चाचा ताऊ कोई भी हमे सूतने का विशेषाधिकार रखता था
और मुसीबत में सभी सहयोग करने के लिये तैयार रहते थेऔर ये ससुरे मुसीबत में मारे मारे फिरते हैं 😂😂
— डॉक्टर वायरस (@daktar_virus_) August 5, 2018
Who so ever has finalized this curriculum hasn't done his homework! @PrakashJavdekar ji @PMOIndia sir if this is true kindly have a look! pic.twitter.com/LAbnl0kDRO
— Raj👒 (@ImBylu) August 5, 2018
कुछ लोगों ने इसी को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पीएमओ इंडिया को टेग करते हुए ध्यान दिलाया. कुछ लोगों ने लिखा है इसी सोच के कारण परिवार छोटे हैं.