नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच होने वाली मुलाकात से पहले किम जोंग-उन का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो किम जोंग उन के हमशक्ल का है. यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर का है. जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे. अमेरिका के न्यूयॉर्क में किम जोंग-उन का हमशक्ल सड़कों पर दिखा तो लोग हैरान रह गए. किसी ने उसके साथ फोटो खिंचवाई तो कोई उसे रॉकेट मैन के नाम से पुकारता दिखा. रॉकेट मैन का नाम किम जोंग उन को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही दिया है.
10 घंटे घूमा सड़क पर
10 घंटे तक सड़कों पर घूमने के बाद किम जोंग का ये हमशक्ल ट्रंप टावर तक पहुंच गया जहां उसने यूएसए के राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा जाहिर की. हालांकि, वहां तैनात सिक्योरिटी टीम ने उसे रिसेप्शन एरिया पर ही रोक दिया और ट्रंप के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया.
प्रैंक वीडियो में किम जोंग का हमशक्ल
दरअसल, ये सबकुछ एक प्रैंक वीडियो के लिए किया गया. जिसमें एक शख्स किम जोंग उन की तरह कपड़े पहनता है और उसके पूरे गेटअप को कॉपी कर सड़कों पर निकल जाता है. इतना ही नहीं किम जोंग की तरह हमशक्ल ने अपने साथ एक बॉडीगार्ड भी रखा जो पूरे वीडियो में उसके साथ चलता नजर आया.
डर से भागे लोग
किम जोंग उन का हमशक्ल सड़कों पर निकला तो लोग उसे देखते रह गए. कुछ लोग तो रास्ते में रुक कर उसे देर तक निहारते रहे. वहीं, कुछ ऐसे भी रहे जो उसे असली उत्तर कोरिया शासक मान डर गए और रास्ता बदलते हुए वहां से भाग गए. इस बीच वो खुद को नॉर्थ कोरिया का शासक बताते हुए कुछ दुकानों में घुस गया, जहां लोगों ने उसके साथ सेल्फी ली.
प्रैंक वीडियो में किम जोंग का हमशक्ल
दरअसल, ये सबकुछ एक प्रैंक वीडियो के लिए किया गया. जिसमें एक शख्स किम जोंग उन की तरह कपड़े पहनता है और उसके पूरे गेटअप को कॉपी कर सड़कों पर निकल जाता है. इतना ही नहीं किम जोंग की तरह हमशक्ल ने अपने साथ एक बॉडीगार्ड भी रखा जो पूरे वीडियो में उसके साथ चलता नजर आया.
डर से भागे लोग
किम जोंग उन का हमशक्ल सड़कों पर निकला तो लोग उसे देखते रह गए. कुछ लोग तो रास्ते में रुक कर उसे देर तक निहारते रहे. वहीं, कुछ ऐसे भी रहे जो उसे असली उत्तर कोरिया शासक मान डर गए और रास्ता बदलते हुए वहां से भाग गए. इस बीच वो खुद को नॉर्थ कोरिया का शासक बताते हुए कुछ दुकानों में घुस गया, जहां लोगों ने उसके साथ सेल्फी ली.
16 लाख से ज्यादा देखा गया वीडियो
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है. इसे अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 7 मिनट के वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए इसकी तारीफ की और इसे काफी फनी बताया. वहीं, कुछ ने सुझाव दिया कि ये प्रैंक एक बार दक्षिण कोरिया में भी आजमाना चाहिए.
अब सिंगापुर में भी दिखे
न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते दिखे किम जोंग उन के हमशक्ल को अब सिंगापुर में भी देखा गया है. उनके साथ डोनाल्ड ट्रंप का हमशक्ल भी मौजूद है. यह दोनों सिंगापुर की सड़कों पर घूमते, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिख रहे हैं. दरअसल, यह दोनों देशों के बीच होने वाली बैठक को प्रमोट कर रहे हैं. एक तरह से दोनों एक दूसरे के दोस्त बनकर सड़कों पर मस्ती करते दिख रहे हैं. लोगों के बीच भी इनको लेकर काफी क्रेज है.