नई दिल्ली/वॉशिंगटन : अमेरिका ने अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख और आतंकी सरगना मुल्ला फजलुल्लाह को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया है. अमेरिकी सेना ने आधिकारिक तौर पर वॉयस ऑफ अमेरिका से इसकी पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में मुल्ला फजलुल्लाह मारा गया है.
मुल्ला तहरीक-ए-तालिबान का प्रमुख है. वह कई आतंकी साजिशों में शामिल रहा है. उसने ही मलाला युसुफजई पर हमला करवाया था. कथित तौर पर उसने 2010 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर में भी हमला करने का प्लान बनाया था, लेकिन वह विफल रहा.
United States military official has confirmed to Voice of America (VOA) that an American drone strike targeted Mullah Fazal Ullah, the leader of the Tehrik-i-Taliban Pakistan, in an Afghan province near the border with #Pakistan pic.twitter.com/INRGNHcxE9
— ANI (@ANI) June 15, 2018
लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ’डोनेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर क्षेत्र स्थित कुनार प्रांत में आतंकियों के खात्मे के लिए 13 जून से ही अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत हमले में मुल्ला को निशाना बनाया गया. उनकी तरफ से बताया गया कि तहरीक ए तालिबान, जोकि अल कायदा का करीबी संगठन है, ने ही फैजल शहजाद को टाइम्स स्कॉयर में हमला करने के लिए ट्रेनिंग दी थी.
इसी आतंकी समूह ने दिसम्बर 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल में हमला किया था, जिसमें करीब 150 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 132 से ज्यादा बच्चे थे, जबकि 9 से अधिक स्कूल लोग स्कूल के स्टाफ के थे. वहीं, घायलों की संख्या 245 से ज्यादा थी.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका अफगानिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में पनप रहे आतंकवाद पर सख्त रुख दिखा रहा है. हाल ही में अमेरिका ने तीन बड़े पाकिस्तानी आतंकियों की जानकारी देनेवालों को इनाम देने की घोषणा की, जिसकी कुल रकम 70 करोड़ रुपए थी. इसमें मुल्ला फजलुल्लाह पर 5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 32 करोड़ रुपए) और अब्दुल वली और मनाल वाघ पर तीन-तीन मिलियन डॉलर (करीब 19-19 करोड़ रुपए) का इनाम रखा गया था.
इससे पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमला किया था, जिसमें कथित तौर पर मुल्ला का बेटा भी मारा गया था.