EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत बिना खेले पहुंचा विश्व कप फाइनल में, साउथ अफ्रीकी कप्तान का बयान ‘फ्री पास’ नहीं पसंद

सिडनी। साउथ अफ्रीका की टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका की कप्तान डेन वैन निकेर्क ने कहा कि उनकी टीम को संतोष है कि वो मैच खेलकर बाहर हुआ ना कि बिना मैच खेले फाइनल में यूं ही पहुंची।

बारिश से बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल मैच में 5 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया था। 5 विकेट गंवा कर प्रोटियाज टीम 92 रन ही बना पाई।

बारिश की वजह से मैच रद होने पर बिना खेले फाइनल में पहुंचने पर कप्तान डेन वैन निकेर्क ने कहा, “मैं बैठकर इस बारे में नहीं सोचने वाली और कहूंगी की आप इसके बारे में नहीं सोचने वाले। ग्राउंड स्टाफ को पूरा श्रेय देना चाहूंगी, उन्होंने हमारे इस मैच को कराने के लिए हरसंभव कोशिश की। हम यहां क्रिकेट खेलने आए थे तो मैं बिना खेले फाइनल का टिकट हासिल करने से बेहतर खेलकर हारना मनती हूं।”

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को पहले सेमीफाइनल में बिना खेले ही फाइनल में जगह दे दी गई। इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद करना पड़ा भारत को ग्रुप में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में जगह मिली जबकि इंग्लैंड को दूसरे स्थान पर रहने का खामियाजा टूर्नामेंट से बाहर होकर उठाना पड़ा।

मैच से पहले डेन वैन निकेर्क ने कहा था, “मौसम की वजह से मैच गंवाना बिल्कुल भी आदर्श स्थिति नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होना चाहिए। मैं उम्मीद करती हूं कि भविष्य में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में रिजर्व डे रखा जाएगा।”