EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

विराट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रन चेज करते हुए सबसे कम पारियों में बनाए सात हजार रन सचिन रह गए पीछे

नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली ने बेंगलुरु वनडे में अपने वनडे करियर की सौवीं 50 से ज्यादा रन की पारी खेली और टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। विराट इस मैच में शतक से चूक गए, लेकिन कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट ने सचिन को पीछे छोड़ा-

विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे कम पारियों में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट से पहले ये कमाल सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर की 180 पारियों में किया था, लेकिन विराट ने ये कमाल 133 वीं पारी में कर दिखाया और सचिन को पीछे छोड़कर ये विश्व रिकॉर्ड  अपने नाम कर दिया।

वनडे में चेज करते हुए 7000 से ज्यादा रन सबसे कम पारियों में बनाने वाले बल्लेबाज-

विराट कोहली- 133 पारी

सचिन तेंदुलकर- 180 पारी

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली कप्तान के तौर पर क्रिकेट के सभी पारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni को पीछे छोड़ दिया। कप्तान के तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विराट के नाम पर अब कुल 11208 इंटरनेशनल रन हो गए हैं। इससे पहले धौनी के नाम पर कुल 11207 रन थे।