Mi Super Sale: Redmi K20 सीरीज पर मिल रहा 5,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली। Mi Super Sale का आज दूसरा दिन है। यह सेल Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर आयोजित की गई है। 23 मार्च से शुरू हुई यह सेल 26 मार्च तक चलेगी। वैसे तो इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन यहां हम आपको Redmi K20 सीरीज पर मिल रहे डिस्काउंट की जानकारी दे रहे हैं। इस सीरीज पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Redmi K20 Pro: फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 31,999 रुपये के बजाय 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और पर्ल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को No Cost EMI पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, फोन की स्क्रीन को एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसका शुल्क 1,299 रुपये है। इसके अलावा Mi Exchange के साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Redmi K20: फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और पर्ल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को No Cost EMI पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, फोन की स्क्रीन को एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसका शुल्क 1,099 रुपये है। इसके अलावा Mi Exchange के साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।