Honor 30S की लॉन्च डेट आई सामने, 30 मार्च को इन दमदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
नई दिल्ली। Huawei की सब-ब्रांड Honor इस महीने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 30S को चीन में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी के आधिकारिक Weibo अकाउंट से मिली है। पिछले कुछ दिन पहले भी इस स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी अफवाहें सामने आईं थी। 30 मार्च को चीन में लॉन्च होने के बाद इसे ग्लोबली अन्य मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर जारी किए गए टीजर में इसके फ्रंट में नॉचलेस डिस्प्ले देखा जा सकता है। फोन में पॉप-अप या इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। टीजर में फोन में Huawei Kirin 820 5G प्रोसेसर होने के बारे में भी जानकारी रिवील की गई है।
फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप देखा जा सकता है। साथ ही इसे 40W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके रियर कैमरा सेट-अप की बात करें तो इसमें रेक्टेंग्युलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इन चार रियर कैमरों में से तीन कैमरे वर्टिकली अलाइंड होंगे, जबकि चौथा कैमरा LED फ्लैश के साथ ToF (टाइम ऑफ फ्रेम) सेंसर दिया जा सकता है। कैमरे के कन्फिग्यूरेशन के बारे में फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। फोन में सिक्युरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
Honor ने पिछले साल अपने Honor 20 सीरीज को लॉन्च किया था। ये कंपनी का अगला स्मार्टफोन सीरीज होगा। पिछले महीने Honor ने अपने 9X Pro और View 30 Pro को Google Play Store के अल्टर्नेटिव Huawei AppGallery के साथ लॉन्च किया गया है। पिछले साल अमेरिका और चीन में छिड़े ट्रेड वॉर की वजह से Google ने अपनी सर्विस सपोर्ट को Huawei के स्मार्टफोन से हटाने का निर्णय लिया था। Huawei AppGallery को 170 देशों में उपलब्ध कराया गया है और इसके करीब 400 मिलियन यूजर्स हैं।