EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Infinix Hot 8: मात्र 6,999 रुपये में खरीदें 5000mAh बैटरी और 13MP कैमरा से लैस स्मार्टफोन

नई दिल्ली। बजट सेगमेंट में भारतीय मार्केट में वैसे तो कई हैंडसेट मौजूद हैं लेकिन कुछ ही ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जिन्हें कुछ अंतराल पर फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाता है। ऐसा ही एक स्मार्टफोन Infinix Hot 8 है। इस फोन को लॉन्च से लेकर अब तक फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन को आज एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा से लैस एक बजट स्मार्टफोन है।

Infinix Hot 8 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जैसा कि हमने आपको बताया इसकी फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर आयोजित की जाएगी। यहां पर इसकी MRP 8,999 रुपये है। इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

अब आते हैं ऑफर्स पर। Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक, ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट और No Cost EMI ऑफर भी उपलब्ध कराया जाएगा। No Cost EMI का लाभ उठाने के लिए आपके पास Bajaj Finserv और Flipkart Axis Bank का कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 6,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। अगर आप पूरा एक्सचेंज ऑफर लेने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको यह फोन माभ 99 रुपये में मिल सकता है।

Infinix Hot 8 के फीचर्स: फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी और AI आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। तीसरा लो लाइट का सेंसर है। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो फोन मे 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। 64 जीबी की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है।