Samsung Galaxy M30s का नया वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने कुछ समय पहले अपना Galaxy M30s हैंडसेट भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इस वेरिएंट को उस समय दो वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Galaxy M30s को यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी क्रम में अब कंपनी ने इस फोन का एक नया वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कर दिया है।
Samsung Galaxy M30s की कीमत और उपलब्धता: ET Telecom की एक रिपोेर्ट के मुताबिक, इस फोन के नए वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसे तीन ड्यूल-टोन कलर्स यानी ओपन ब्लैक, सैफायर ब्लू और क्वार्ट्स ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे 14 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तौर पर यूजर्स को HDB फाइनेंशियल सर्विस के जरिए 5 फीसद का कैशबैक भी दिया जाएगा।
Galaxy M30s के अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M30s के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह फोन एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जर के साथ आती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित OneUI 1.0 पर काम करता है।