EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Samsung Galaxy S20 से Poco X2 तक फरवरी 2020 में ये स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां आने वाले हफ्तों में अपनी अपकमिंग डिवाइसेज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसके लिए वो अलग-अलग तरह से प्रमोशन्स भी कर रही हैं। जहां एक तरफ दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung अपनी Galaxy S20 सीरीज को लेकर लगातार यूजर्स को अपडेट कर रही है। वहीं, चीन की कंपनी Poco अपने X2 पर काम कर रही है। इसी तरह कुछ अन्य कंपनियां भी हैं जो फरवरी महीने में यूजर्स के बीच अपने स्मार्टफोन्स को उतार रही हैं। यहां हम आपको इन्हीं फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जो फरवरी 2020 में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S20 सीरीज: Galaxy S20 के फीचर्स पर गौर करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। वहीं, Galaxy S20+ में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, इसके प्रीमियम मॉडल में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के टॉप मॉडल में 108 मेगापिक्सल कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 854 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip: यह कंपनी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इसमें अल्ट्रा-थिन ग्लास पैनल और ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें एक वाइड-एंगल लेंस होता है। वहीं, दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का फ्लैक्सिबल डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.1 पर काम करेगा।

Realme C3: इसे 5 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.22 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। इसमें 3 जीबी की रैम दी जा सकती है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

Poco X2: इस फोन को 4 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 21,999 रुपये होने की उम्मीद है। इसमें 6.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम भी दी जाने की उम्मीद है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल-कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।

Xiaomi Mi 10: इसे 11 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर समेत एंड्रॉइड 10 OS दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी दिए जाने की संभावना है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, क्वाड रियर कैमरा सेंसर भी दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल, दूसरा 20 मेगापिक्सल, तीसरा 12 मेगापिक्सल और चौथा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है।