EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Amazon Great Indian Sale: Samsung Galaxy M30 मात्र ₹8,999 में उपलब्ध

नई दिल्ली। 19 जनवरी से शुरू हुई Amazon Great Indian Sale में कई प्रोडक्ट्स आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा सेल में स्मार्टफोन्स पर भी शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कम कीमत में खरीददारी करने का यह अच्छा मौका है। Amazon Great Indian Sale में Samsung, Oppo और Vivo जैसे कई ब्रांड के स्मार्टफोन कम कीमत और ​ऑफर्स में मिल रहे हैं। इस सेल का लाभ 22 जनवरी तक उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं आज बेस्ट डील में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में।

Amazon Great Indian Sale में आज दूसरे दिन Samsung Galaxy M30 बेस्ट डील में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। जबकि भारत में इसे 14,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। फोन की मुख्य खासियत इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000एमएएच की दमदार बैटरी है। कम कीमत के साथ ही फोन पर कई ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy M30 पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है जो कि आपके Amazon Pay balance में उपलब्ध होगा। वहीं यूजर्स चाहें तो अपने पुराने फोन के बदले Galaxy M30 को एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है।

फोन में वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह फोन Exynos 7904 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोटो​ग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। जबकि 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।