Huami Amazfit GTR से ज्यादा बेहतर है HONOR MagicWatch 2? आइए देखते हैं
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। पर्सनालिटी को निखारने में जिस तरह डिजाइन किए हुए कपड़े और जूते अहम भूमिका निभाते हैं उसी तरह एक खूबसूरत घड़ी भी आपको भीड़ से अलग करती है। जब कलाई पर घड़ी बंधी हो तो हाथ के साथ-साथ पूरी बॉडी का हाव-भाव बदल जाता है और जब वह घड़ी आपके ही जितनी स्टाइलिश और स्मार्ट हो तो लोगों की नजर आपसे और आपकी घड़ी से हटेगी ही नहीं।
Technology के मामले में आज हम इतने आगे निकल चुके हैं कि एक प्रोडक्ट्स के ढेरों विकल्प हमें देखने को मिलते हैं, और घड़ी के विषय में भी ऐसा है। बाजार में ऐसे ढेरों अलग-अलग ब्रांड की घड़ियां हैं, जो डिजाइन, डिस्प्ले और फिटनेस मोड की वजह से घड़ी लवर के बीच फेमस हैं। हाल ही में HONOR ने HONOR MagicWatch 2 नाम से स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। यह घड़ी देखने में खूबसूरत तो है ही, साथ ही इसे यूज करने का एक्सपीरियंस भी काफी शानदार रहा। आज हम इस लेख में HONOR MagicWatch 2 और Huami Amazfit GTR की तुलना करेंगे और बताएंगे कि कौन सी घड़ी आपके लिए बेस्ट है।
डिजाइन
किसी भी घड़ी में डिजाइन एक महत्वपूर्ण एलिमेंट होता है। वो डिजाइन ही है जिसे देखकर हम घड़ी की ओर आकर्षित होते हैं और कल्पना करते हैं कि अगर घड़ी कलाई पर हो तो कैसी दिखेगी। Huami Amazfit GTR (47mm) की बॉडी थिन मेटल से बनी है, लेकिन जब बात HONOR MagicWatch 2 (46mm) की हो, तो वहां यह फीकी लगने लगती है। HONOR MagicWatch 2 का नया डिजाइन काफी अपीलिंग भी है। इसकी बॉडी 316L स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है। आम तौर पर इस तरह का मटेरियल एयरोस्पेस इंडस्ट्री में यूज किया जाता है। ऐसे मटेरियल से न केवल घड़ी को मजबूती मिलती है, बल्कि कट और स्क्रैच से घड़ी बची रहती है।
डिस्प्ले
किसी भी घड़ी में डिजाइन के बाद जो चीज सबसे ज्यादा पसंद आती है वो डिस्प्ले है। बात अगर HONOR MagicWatch 2 के टचस्क्रीन डिस्प्ले की करें, तो यह HD AMOLED पर आधारित है। इसका मतलब यह है कि कंट्रास्ट, कलर कॉम्बिनेशन और कमाल की ब्राइटनेस आपकी घड़ी की खूबसूरती को बढ़ाएगी। 454 x 454 रिजोल्यूशन के साथ इसका डिस्प्ले 1.39 इंच का है जो देखने में ज्यादा शार्प लगता है। वैसे Huami Amazfit GTR और HONOR MagicWatch 2 दोनों का डिस्प्ले 1.39 इंच का है, लेकिन Huami का AMOLED डिस्प्ले HD नहीं है। इस मामले में HONOR Watch 2 बाजी मार जाता है।
चिपसेट
फोन के साथ-साथ अब घड़ियों में भी चिपसेट एक जरूरी पार्ट होता जा रहा है। इससे घड़ी स्मूद तरीके से चलती है और मल्टीटास्किंग में कोई परेशानी नहीं होती। HONOR की MagicWatch 2 घड़ी Kirin A1 चिपसेट पर चलती है। यह चिपसेट घड़ी पहनने वालों के एक्सपीरिएंस को फास्ट और बेटर बनाता है, और हेल्थकेयर ट्रैकिंग को एक नई परिभाषा देता है। HONOR MagicWatch 2 के फीचर्स यूज करते समय आपको कहीं भी परेशानी महसूस नहीं होगी। यह यूजर्स को विभिन्न पहलुओं में एक स्वस्थ और बेहतर गुणवत्ता वाले जीवन जीने में मदद करता है। वहीं, अगर बात करें Amazfit GTR की तो चिपसेट के मामले में यह कहीं न कहीं पीछे रह जाता है।
फिटनेस मोड
आजकल की घड़ियां अपने फिटनेस मोड के लिए युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। मोड बताते हैं कि कितनी सटीकता के साथ किसी घड़ी को बनाया गया है। HONOR MagicWatch 2 ने अलग-अलग तरीके से 15 गोल बेस फिटनेस मोड दिए हैं, वहीं Amazfit GTR में कुल 12 स्पॉर्ट्स मोड है।
चाहे आप प्रोफेशनल रनर हों या फिर रनिंग स्टार्ट कर रहे हों, HONOR MagicWatch 2 आपको आपकी स्ट्रेंथ और जरूरत के हिसाब से ट्रेन करने में मदद करता है। ये GPS और GLONAS ट्रैकिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है, जिससे आपको ज्यादा सटीक ट्रैकिंग सर्विस मिलती है।
दोनों ही डिवाइस 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट है और आपको स्वीमिंग करते समय अपने आप स्विम स्ट्रोक की पहचान करके SWOLF स्कोर, हार्ट रेट और कैलोरी बर्न जैसे रिजल्ट देते हैं।
हेल्थ ट्रैकिंग
HONOR MagicWatch 2 कई तरह के फीचर्स से भी लैस है जैसे TruSleep, TruSeen और TruRelax आदि। इस तरह के फीचर्स स्मार्टवॉच के दूसरे ब्राड़्स में कम देखने को मिलते हैं। TruSleep की मदद से HONOR MagicWatch 2 नींद के 6 टाइप को ठीक से ट्रैक और निदान कर सकता है और बेहतर नींद के लिए आपको सुझाव दे सकता है। वहीं, अगर बात करें TruSeen तकनीक की तो यह घड़ी यूजर्स की हार्ट रेट पर 24×7 नजर रखता है और सामान्य स्तर से ऊपर या नीचे जाने पर अलर्ट भेजता है। इसके अलावा बतौर यूजर यदि आपको अपने स्ट्रेस लेवल के बारे में पता लगाना है तो HONOR MagicWatch 2 का TruRelax फीचर आपकी बहुत ही मदद करेगा। यह ब्रीथिंग एक्सरसाइज के जरिए स्ट्रेस लेवल को कम करने के बारे में सुझाव देता है।