आप भी बन सकते हैं इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर!
नई दिल्ली, । अगर आप सोशल मीडिया को फॉलो करते हैं, तो ये तस्वीरें तो आपको जरूर याद होंगी। इंस्टाग्राम के फेवरेट कपल कहे जाने वाले रशियन फोटोग्राफर मुराद उस्मान और उनकी गर्लफ्रैंड नतालिया जखरोवा कुछ साल पहले इंस्टाग्राम पर ‘फॉलो मी टू’ नाम की इस फोटो सीरीज के जरिए पूरी दुनिया में रातों-रात फेमस हो गये। इन दोनों ने अलग-अलग देशों में इस तरह की तस्वीरें खींचकर खूब वाह- वाही बटोरी। साधारण लेकिन खूबसूरती के साथ अलग तरीके से इस कपल की कहानी बयान करती इन तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफी और ‘ट्रैवेल एंड रिलेशनशिप गोल’ के कॉन्सेप्ट को बिल्कुल नया आयाम दे दिया और लाखों लोगों को इंस्टाग्राम पर अच्छी तस्वीरें पोस्ट करने को प्रोत्साहित किया।
आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में करीब 1 अरब लोग इंस्टाग्राम यूज करते हैं। इस लिहाज से इंस्टाग्राम दुनिया का तीसरा सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जाहिर है हर वो यूजर जो इंस्टाग्राम पर हैं, इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है। लेकिन ऐसा क्या खास और अलग करते हैं इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स, जो उन्हें लाखों लोगों का चहेता बना देता है? तो आइए जानते हैं इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की कुछ ऐसी बातें, जो बनाती हैं उनकी तस्वीरों और यात्रा की कहानी को इतना खास, कि वो रातों-रात पॉपुलर हो जाते हैं।
सोशल मीडिया के इस दौर में इंस्टाग्रामर्स, पूरी दुनिया में ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री को बढाने में बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में एक बात जो हर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कबूलता है, वो है अच्छे नेटवर्क की अहमियत। क्योंकि एक अच्छे नेटवर्क की मदद से ही इंस्टाग्रामर्स अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन और उससे जुडी छोटी-सी छोटी चीज को प्लान कर पाते हैं। फिर चाहे वो डेस्टिनेशन का चुनाव हो, ट्रैवलिंग मोड और टिकट बुकिंग करनी हो, रुकने के लिए होटल या रिजॉर्ट का चुनाव, साइट सीइंग, रेस्टोरेंट, शॉपिंग- हर चीज के लिए स्मार्ट ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स, साइट्स और ऐप्स को खंगाल कर ही काम करते हैं और अगर वो विदेश में हों तो फ्री वाई- फाई के चक्कर में पडने के बजाय पहले से ही इंटरनेशनल रोमिंग एक्टिव रखते हैं। क्योंकि पता नहीं कब उन्हें कुछ ऐसा मिल जाए, जो अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करना हो। ऐसे में अगर Airtel 4G का स्ट्रॉन्ग डाटा और इंटरनेशनल रोमिंग साथ न हो, तो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स अपने फॉलोअर्स के साथ अपडेट शेयर करने का मौका चूक सकते हैं या इसमें देरी हो सकती है।
इंस्टाग्राम प्रमुख रूप से एक फोटो शेयरिंग मीडिया है, इसीलिए जाहिर है कि यहां लोगों को आकर्षित करने की पहली शर्त ही है ऐसी तस्वीरें, जो न सिर्फ खूबसूरत हों, बल्कि दूसरों से अलग भी हों। इस काम के लिए वो अच्छे कैमरा, ट्राइपॉड, फोटोग्राफर का सहारा लेते हैं और काफी सावधानी से लोकेशन का चुनाव करते हैं ताकि अलग ऐंगल वाली अच्छी तस्वीरें खींच सकें। साथ ही, ट्रैवल इंफ्लुएंसर्स कई ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल्स और ऐप्स की मदद से अपनी तस्वीरों को और ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं और आकर्षक कैप्शन के साथ उन्हें पोस्ट करते हैं। ऐसे में Airtel 4G का स्मार्ट नेटवर्क और स्ट्रॉन्ग डाटा स्पीड उनके काफी काम आती है।
फोटोग्राफी में कॉम्पोजीशन बहुत जरूरी है। यह तय करता है की फोटो में किन चीजों की कैसी व्यवस्था होगी। रूल ऑफ थर्ड्स का नियम आपको बेहतर शॉट्स लेने में मदद करेगा।
रूल ऑफ थर्ड के अंतर्गत फोटो 9 बराबर भागों में विभाजित होती है और आपका सब्जेक्ट है वो बीच में न होकर ग्रिड के साइड के वर्ग में आता है। इससे आपकी फोटो में अधिक नाटकीयता और रुचि पैदा होती है। इसके अलावा, अधिकांश स्मार्टफोन में एक ग्रिड सेटिंग होती है जिसे आप सक्रिय कर सकते हैं। इससे आपको अपनी स्क्रीन पर लाइनों की कल्पना नहीं करनी पड़ती।