EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बुरी खबर! Xiaomi को भारतीय मार्केट में टक्कर देने के लिए Realme की पुरजोर तैयारी

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीन की दो कंपनियां नंबर वन के पायदान के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। Xiaomi को टक्कर देने के लिए Realme के पास इस वर्ष कई प्लान्स हैं। जहां एक कंपनी Mi Band की बढ़ती लोकप्रियता को टक्कर देने के लिए अपना किफायती फिटनेस बैंड लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी वर्ष 2020 में Mi TV को टक्कर देने के लिए किफायती स्मार्ट टीवी रेंज भी पेश कर सकती है।

जिस तरह स्मार्टफोन ब्रैंड्स फोन के मार्केट में खुद की दमदार पहचान बनाने के बाद वियरेबल्स, लैपटॉप, टीवी समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं। उसी तरह Realme भी अपनी स्ट्रैटेजी प्लान कर रही है। कंपनी भारतीय मार्केट में Xiaomi को पीछे छोड़ नंबर वन पायदान पर खड़ी होना चाहती है।

Realme TV रेंड की बात करें तो कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Xu Qi Chase ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन Realme X50 5G के लॉन्च के समय Chase ने वर्। 2020 में टीवी की रेंज पेश करने की बात जरूर कही थी। ऐसा कहा जा सकता है कि Realme TV एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। साथ ही Netflix समेत अन्य OTT ऐप्स को सपोर्ट भी करेगा।

हाल ही में Realme के CEO माधव सेठ ने यह कंफर्म किया था कि कंपनी एक किफायती फिटनेस बैंड पर काम कर रही है जो Mi band को टक्कर देगा। इसे वर्ष 2020 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। माधव सेठ ने कहा था कि वो भारत का सबसे बड़ा लाइफस्टाइल ब्रांड बनाना चाहते हैं। अगर भारतीय मार्केट में किफायती फिटनेस बैंड सेगमेंट की बात करें तो फिलहाल यह मार्केट Xiaomi के Mi Band ने कैप्चर की हुई है।

Realme ने हाल ही में अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरफोन भारत में लॉन्च किया है जिसका नाम Realme Buds Air है। अब कंपनी फिटनेस और स्मार्ट टीवी सेगमेंट में भी अपने पैर पसारना चाहती है।