EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Recharge Plan: 100 रुपये में 90 दिन का सस्ता रिचार्ज, जानें प्लान के साथ क्या-क्या बेनिफिट शामिल?


Recharge Plan with 90 Days Validity: आजकल हम सभी ऐसे रिचार्ज प्लान को अपना पसंद करते हैं जो ज्यादा डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है हों और इस तरह का दावा सभी टेलकॉम कंपनियां करती हैं। BSNL, जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे कंपनियां विभिन्न प्लान पेश भी करती हैं। बजट अगर कम हो तो ऐसे यूजर्स के लिए भी 100 रुपये या उससे कम का प्लान उपलब्ध है। वहीं आज हम आपके लिए 100 रुपये का ऐसा प्लान लेकर आए हैं जो 90 दिनों की वैधता के साथ आता है और ग्राहकों को अधिक डेटा बेनिफिट्स प्रदान करता है।

100 रुपये में 90 दिनों तक फायदा

दरअसल, रिलायंस जियो की ओर से 100 रुपये का प्लान ऑफर किया जाता है जिसकी वैधता 90 दिनों तक की होती है। जियो का ये किफायती रिचार्ज एक डेटा प्लान है जो यूजर्स को 90 दिन तक डेटा बेनिफिट देता है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- Smartphone Hanging Problem: बार-बार फोन हैंग होने से हैं परेशान? अपनाएं ये काम की टिप्स

जियो का 100 रुपये वाला डेटा प्लान

जियो के 100 रुपये वाले प्लान के साथ कुल 5 जीबी डेटा बेनिफिट मिलता है। यूजर द्वारा 90 दिनों तक इंटरनेट की सुविधा का फायदा उठाया जा सकेगा। ऐसे यूजर्स जो 5जी कनेक्टिविटी क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा लाभ हो सकेगा। इसके अलावा डेटा खत्म होने पर भी कम स्पीड में इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे।

—विज्ञापन—

90 दिनों तक फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन 

रिचार्ज प्लान के साथ 90 दिनों के ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलता है। आप सिर्फ 100 रुपये के रिचार्ज से कुल 5GB डेटा और जियोहॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

क्या हर किसी को मिलेगा 100 रुपये का प्लान बेनिफिट?

जी नहीं, जियो के उन ग्राहकों को 100 रुपये के डेटा प्लान का फायदा मिलेगा जिन्होंने प्लान से रिचार्ज कर रखा हो। सरल भाषा में कहें तो जियो का ये प्लान मौजूदा प्लान के साथ मिलता है। एक्टिव प्लान के साथ जियो का 100 रुपये वाला प्लान अपना सकते हैं।